चीन, हॉन्ग कॉन्ग, इजराइल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर पूरी दुनिया की टेंशन को बढ़ा दिया है. इसी बीच भारत की राजधानी दिल्ली से एक राहत भरी खबर आई है. दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में पिछले एक साल में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भी कोरोना का मरीज एडमिट नहीं हुआ है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, 'तीसरी लहर के सभी कोविड संक्रमितों को एलएनजेपी अस्पताल से सफलतापूर्वक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. मार्च 2020 के बाद पहली बार अस्पताल में कोविड के एक भी मरीज भर्ती नहीं है. पूरी चिकित्सा बिरादरी को उनकी समर्पित सेवा के लिए सलाम करता हूं.'
बात अगर दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की करें तो पिछले 24 घंटे में 144 नए केस कर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश ने हटाई सभी कोरोना पाबंदियां
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी तरह के कोरोना पाबंदियों को समाप्त करने की घोषणा की है.
मिजोरम में फिर से खुलेंगे स्कूल
वहीं, मिजोरम सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने पर पाबंदियों में ढील देते हुए गुरुवार को स्कूल तथा कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार ने नए दिशा निर्देशों में कहा कि 5 अप्रैल से शुरू हो रहे नए एकेडमिक सेशन से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और छात्रावास फिर से खोले जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार एसओपी (SoP) का सख्ती से पालन किया जाए.
ये भी पढ़ेंः-