scorecardresearch
 

कोरोना के लक्षण दिखें तो घर में कैसे करें मरीज का इलाज? हेल्थ मिनिस्ट्री ने दिए ये अहम सुझाव

प्रेस वार्ता में कहा गया कि अगर आपको लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अपने आप को घर में अलग कर दीजिये. ऐसे में आपको तुरंत टेस्ट करवाना है. ऐसे में अगर टेस्ट के नतीजे आने में समय लग रहा है तो भी अपने आपको कोरोना संक्रमित मानकर उपचार करना शुरू कर दीजिये.

Advertisement
X
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के लक्षण हैं तो घर में ही रहना है
  • होम केयर में अलग होना सबसे जरूरी

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में राज्यों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर चर्चा की गयी. इस दौरान कोरोना के मरीज की घर में कैसे देखभाल की जाए, इस पर बताया गया कि आजकल के माहौल में अगर आपको शुरुआती लक्षण जिसमें बुखार आना, गले में दर्द, खांसी, सिर में दर्द, बदन में दर्द, सांस लेने में दिक्कत है तो आप इसे कोरोना मानकर उपचार करें.

वहीं बताया गया कि इसके अलावा दो और सूंघने की शक्ति और स्वाद का ख़त्म हो जाना अगर आपको नजर आता है तो भी यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. 

Advertisement

ऐसे में प्रेस वार्ता में कहा गया कि अगर आपको लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अपने आप को घर में अलग कर दीजिये. ऐसे में आपको तुरंत टेस्ट करवाना है. अगर टेस्ट के नतीजे आने में समय लग रहा है तो भी अपने आपको कोरोना संक्रमित मानकर उपचार करना शुरू कर दीजिये. वहीं अगर ऑक्सीजन गिर रहा है तो इसे आपातकाल की तरह ट्रीट करेंगे.
 

क्लिक करें- Mucormycosis: कोरोना मरीजों को हो रही एक और जानलेवा बीमारी, जानिए क्या हैं लक्षण

करना क्या है- 

अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं या संक्रमित हैं तो आपको घर में ही रहना है. वहीं सरकारों ने जहां भी कोविड केयर की व्यवस्था की है आप वहां जा सकते हैं. इसके साथ ही अपने आसपास भी सफाई रखनी है. होम केयर में अलग होना सबसे जरूरी है. वहीं होम आइसोलेशन वाले घर पर सभी को मास्क याद से पहनना है. वहीं संक्रमित, सर्जिकल मास्क पहने या एन95 पहनें तो ज्यादा ठीक रहेगा. 

 

Advertisement

प्रेस वार्ता में कहा गया कि होम आइसोलेशन के दौरान यह सुनिश्चित करें कि वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए. इसके अलावा आपको अपना टेम्प्रेचर देखते रहना है. बुखार के लिए पैरासिटामॉल ले सकते हैं. वहीं ऑक्सीजन 93 से नीचे आती है तो डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा जनरल हालत को भी देखना है. जैसे की सांस का उतार चढ़ाव या चक्कर आना. 

इलाज- 
अगर आप कोरोना संक्रमित हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना है कि इस समय आपको लिक्विड लेना है. जिसमें पानी, लस्सी इत्यादि शामिल है. वहीं सोते समय या लेटते समय आपको उल्टा लेटना है. बुखार के लिए दवा लें. अगर खांसी है तो उसके लिए डॉक्टर से सलाह लेकर सिरप ले सकते हैं. इसके साथ ही मल्टीविटामिन भी इस्तेमाल में लाए और स्टीम लेते रहें. 

 


 

Advertisement
Advertisement