केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है, अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत में चल रहे आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार किया था.
कुमार विश्वास, आशुतोष का भी नाम
मामले में अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता कुमार विश्वास,
आशुतोष, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी आरोपी हैं.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का आरोप
लगाते हुए दिसंबर 2015 में मुख्यमंत्री और कुछ आप नेताओं ने
वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ बयानबाजी की थी. जिसके बाद
वित्तमंत्री ने हाई कोर्ट में सिविल और पटियाला हाउस कोर्ट में
आपराधिक मामला दायर किया था.