scorecardresearch
 

दिल्ली: 17 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रांसप्लांट किया गया दिल

जयपुर में एक ब्रेन डेड किशोर का दिल ग्रीन कॉरिडोर के जरिए हवाई अड्डे से महज 17 मिनट में दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भेजा गया। 16 वर्षीय किशोर का दिल 45 वर्षीय व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया गया है।

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महज 17 मिनट में अस्पताल पहुंचाया गया दिल
  • मेरठ के 45 वर्षीय व्यक्ति को किया गया ट्रांसप्लांट
  • जयपुर में सड़क हादसे का शिकार हुआ था 16 वर्षीय किशोर

त्योहारी सीजन और कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर से एक 16 वर्षीय ब्रेन डेड किशोर का दिल विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया गया. इसके बाद 18 किलोमीटर के ग्रीन कॉरिडोर के जरिए महज 17 मिनट में ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भेजा गया.

Advertisement

45 वर्षीय व्यक्ति का ट्रांसप्लांट किया गया दिल
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति को दिल ट्रांसप्लांट किया गया है वह मेरठ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति है, जिसे दक्षिणी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि जयपुर का 16 वर्षीय किशोर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया था. जयपुर से उसके ब्रेन डेड होने व अंगदान की जानकारी मिली. इसके तुरंत बाद मैक्स अस्पताल की एक टीम विशेष विमान के जरिए जयपुर पहुंची. 

देखें: आजतक लाइव TV

अस्पताल तक दिल लाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर 
दिल को एक चार्टर्ड उड़ान से दिल्ली लाया गया. यह बुधवार शाम 7.50 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर लाया गया था. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, त्योहारों के मौसम में भारी ट्रैफिक के कारण अंग को अस्पताल ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रही एक अस्पताल एम्बुलेंस ने केवल 17 मिनट में 18.3 किलोमीटर के ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से दिल को पहुंचाया.

Advertisement

कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर काटकर सुरक्षित निकाला दिल
गौरतलब है कि दो दिन पहले कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की थी. दरअसल,  हेलिकॉप्टर के जरिए हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिल लाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल की छत पर लैंडिंग के वक्त हेलिकॉप्टर  दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, बचावकर्मियों ने हेलिकॉप्टर को काटकर दिल के बाक्स को निकाला लिया और उसे मरीज तक सुरक्षित पहुंचाया.

 

Advertisement
Advertisement