scorecardresearch
 

Heat Wave: दिल्ली में लू के थपेड़ों के बीच 42.4 डिग्री तापमान का टॉर्चर, जानिए कब मिलेगी राहत

Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. विभाग की ओर से कहा गया है कि 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली को अस्थायी राहत मिल सकती है.

Advertisement
X
नई दिल्ली में गर्मी के बीच फव्वारे में स्नान करता शख्स. (Photo: PTI)
नई दिल्ली में गर्मी के बीच फव्वारे में स्नान करता शख्स. (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
  • फिलहाल बारिश के नहीं हैं कोई आसार

Delhi Heat Wave Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण लू (Heat Wave) की चपेट में है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली को 12 से 14 अप्रैल के बीच थोड़ी राहत मिल सकती है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली (सफदरजंग) में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार, पहली छमाही में 15 अप्रैल तक दिल्ली में अब तक का यह अधिकतम आंकड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुग्राम की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज NCR में यह सबसे अधिक रहा.

अपने शहर का तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें...

इसके अलावा Delhi के ऊंचे इलाकों में 43.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जैनमणि ने कहा कि इस बार पिछले सात दशक का रिकॉर्ड टूटा है. अप्रैल के पहले 15 दिनों में यह सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ है. अभी कोई बारिश के आसार नहीं हैं.

IMD ने राजस्थान के लिए जारी किया रेड अलर्ट

IMD के अनुसार, 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली को थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं आईएमडी की ओर से राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मैदानी इलाकों में लू उस वक्त घोषित की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है.

Advertisement
Advertisement