scorecardresearch
 

दिल्‍ली-एनसीआर में भीषण गर्मी, पारा पहुंचेगा 45 के पार

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी की चपेट में है. दिल्ली में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली के ही पालम में तापमान 46.1 डिर्गी तक जा पहुंचा, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी पारा 46.1 डिर्गी तक पंहुच गया है.

Advertisement
X

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी की चपेट में है. दिल्ली में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली के ही पालम में तापमान 46.1 डिर्गी तक जा पहुंचा, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी पारा 46.1 डिर्गी तक पंहुच गया है.

Advertisement

वहीं नोएडा औक गाडियाबाद में पारा 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में रविवार को भी पारा 44 डिग्री था. दिन के वक्त तेज गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. गर्मी के साथ ही दिल्ली में आज बिजली की रिकॉर्ड मांग 4732 मेगावाट दर्ज की गई, जो कि इस अब तक की सबसे ज्यादा पावर डिमांड है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली वालों को आने वाले दिनों में 45 डिग्री से ज्यादा की गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

मौसम वैज्ञानिक नरेश कहते हैं, 'हीट वेव कंडीशन ने गर्मी के प्रकोप को और बढ़ा दिया है. अब हालात यह है कि बढ़े हुए पारे के बीच लू का सामना भी करना पड़ रहा है. हीट वेव तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर यह स्थिति बनती है. तेज धूप के साथ ही नमी भी काफी कम हो जाती है, ऐसे में सूरज की तपिश और जमीन गर्म होने पर हवा के गर्म थपेड़े परेशानी की वजह बनते हैं.

Advertisement
Advertisement