दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया है कि कोरोना का डाउन ट्रेंड शुरू हो गया है. पिछले एक हफ्ते तक रोजाना 4 हजार से कम मामले भी दर्ज हुए हैं. वहीं दिल्ली का डबलिंग रेट अब 50 दिन के आसपास पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 2 हफ्ते में ट्रेंड नीचे जाएगा क्योंकि कोरोना का ट्रेंड काफी ऊपर चढ़ने के बाद थम गया है, जिसमें अब काफी तेजी से गिरावट देखने मिलेगी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि रोजाना 50 से 60 हजार के बीच टेस्टिंग कर रहे हैं.
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में हर महीने शरीर में एंटीबॉडी की जांच करने वाले सीरो सर्वे की तारीख बढ़ाई जा सकती है. कोर्ट ने आदेश दिया था. इस वजह से 30 सितंबर को सीरो सर्वे कोर्ट के सामने रखा जाएगा. ऐसे में अक्टूबर महीने का सीरो सर्वे थोड़ा लेट हो सकता है. 1 अक्टूबर से सीरो सर्वे नहीं हो पाएगा. हालांकि सीरो सर्वे को टाला नहीं जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को प्लाज़्मा थैरेपी दी गई है. उनकी तबीयत काफी ठीक है. ये पूछे जाने पर कि दिल्ली में कोरोना मंत्री, विधायकों, मेयर और नेताओं को भी जकड़ रहा है, इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि वायरस भेदभाव नहीं करता है, आप मंत्री हों या संत्री. सरकार को सभी के लिए रोकथाम करनी है और इलाज का प्रबंध करना होता है. अगर मंत्री और मेयर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तो गरीब लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
कोरोना के साथ साथ डेंगू से पीड़ित होने वाले लोगों की जान का खतरा क्या बढ़ जाता है? इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले डेंगू के कुल मामले इस साल कम हैं. एहतियात दोनों ही मामलों में बरतनी जरूरी होती है. डेंगू से बचना है तो साफ पानी को आसपास जमा न होने दें. हालांकि खतरे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है.