scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर पानी-पानी हुई राजधानी दिल्ली

मौसम विभाग ने पहले ही 26 जनवरी के दिन बारिश का अनुमान जारी किया था. लेकिन बरसात इस कदर होगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

Advertisement
X
26 जनवरी को दिल्ली पर बादल रहे मेहरबान
26 जनवरी को दिल्ली पर बादल रहे मेहरबान

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर बादल राजधानी दिल्ली पर जमकर मेहरबान रहे. झमाझम बारिश से दिल्ली के ज्यादातर इलाके तरबतर हुए. मौसम विभाग ने पहले ही 26 जनवरी के दिन बारिश का अनुमान जारी किया था. लेकिन बरसात इस कदर होगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

जब दिन में हो गई रात!
गणतंत्र दिवस परेड से पहले ही दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी. उसके बाद भी आसमान में काली घटाएं छाई रहीं. परेड के दौरान कई बार ऐसा लगा कि बारिश रंग में भंग डालने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोपहर करीब 12.30 बजे मानो बादलों का सब्र टूट गया और इसके बाद देर शाम तक बारिश जारी रही. मंडी हाउस के इलाके में दोपहर को ही शाम जैसा नजारा देखने को मिला.

आलम ये था कि दिन के वक्त भी गाड़ियों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा था. यहां के गोल चक्कर में पानी भरने से यातायात धीमा रहा.

Advertisement

पारे में गिरावट
बारिश के चलते राजधानी और आसपास के इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह से शाम तक दिल्ली में 23.7 एमएम बारिश हुई औऱ अधिकतम तापमान भी बुधवार के मुकाबले लगभग 6 डिग्री नीचे चला गया.


Advertisement
Advertisement