उत्तर पश्चिमी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में शनिवार को हुई दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प को रविवार को एक बार फिर भड़क गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. हिंसा को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. दो बाइकों में आग लगा दी गई जबकि छह वाहनों में तोड़-फोड़ की गई.
इलाके में ड्रोन से नजर
शनिवार को हुई हिंसा को देखते हुए करीब 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हालात अभी काबू में हैं. पुलिस ड्रोन के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए है. पुलिस उन स्थानों पर खास नजर बनाए हुए है जहां पथराव हुआ था.
15 लोग घायल
झड़प में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिंसक झड़प की शुरुआत उस समय हुई जब एक युवक को कुछ स्थानीय लोगों ने उस समय पीट दिया जब वह दूसरे समुदाय के एक परिवार के घर में कथित रूप से जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहा था. मामले को छेड़खानी से जोड़कर बताया जा रहा है.
दहशत में स्थानीय लोग
झड़प से स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति है. लोगों ने डर के मारे अपने घर बंद कर लिए हैं. कुछ लोग डर से अपना घर छोड़ भाग गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. 8 पर दंगा भड़काने और एक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. अभी धारा 144 पूरे इलाके में लगा दी गई है.