दिल्ली-एनसीआर पर मौसम मेहरबान है. कई इलाकों में इस वक्त बारिश हो रही है. खास तौर पर पश्चिमी दिल्ली, गुड़गांव, इंदिरापुरम और वैशाली में अच्छी बारिश हो रही है.
इसके अलावा सीपी, आजाद नगर और कालकाजी में भी जोरदार बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार वीकेंड पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
फिलहाल मौसम खुशनुमा है. ठंडी हवाएं चल रही हैं और उमस नहीं है. पर इस मौसम के कारण दिल्ली वालों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी दिल्ली में राहत की बूंदों के साथ एक बार फिर आफत आई है. साउथ दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों की सड़कों पर जबरदस्त पानी भर गया है. संगम विहार इलाके में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते हुए बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बरसात के बाद सड़कों पर पानी भरने से एकबार फिर एमसीडी और तमाम सिविक एजेंसियों के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.
उधर दिल्ली से सटे नोएडा में भी बादल जमकर बरसे. बारिश इतनी तेज हुई कि घर और दुकानों के अन्दर भी पानी भर गया. बारिश के होने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई है.