scorecardresearch
 

Delhi Rain: पहली बारिश में ही डूबा दिल्ली-NCR, गाड़ियां फंसी, सड़कें लबालब, सुबह-सुबह ही लग गया जाम

दिन निकलने से पहले ही देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाके बारिश से तरबतर हो गए हैं और सड़कें लबालब हो गईं. हाल ये है कि आईटीओ पर सुबह-सुबह ही जाम लग गया.

Advertisement
X
Delhi Rain
Delhi Rain

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात से गर्मी में राहत तो मिली लेकिन पहली बारिश ने ही सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई. दिल्ली में जगह-जगह इतना पानी भर गया कि आधी-आधी गाड़ियां डूब गईं. नोएडा में भी कहीं बाइक सवार परेशान हैं तो गाड़ियां फंस गई हैं.

Advertisement

हाल ये है कि सुबह 6 बजे ही आईटीओ पर जाम लग गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दफ्तर के लिए निकलने वाले लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हमेशा की तरह इस बार भी पहली बरसात में ही मिंटो रोड डूब गया. यहां एक गाड़ी फंसी हुई है. नोएडा के सेक्टर 95 में भी पानी लबालब है, यहां एक बाइक वाला निकलने के लिए मशक्कत करता नजर आया. रात 2:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक सफदरजंग में 148.5 मिमी बारिश दर्ज की गई यानी सिर्फ 3 घंटे में करीब 15 सेमी बारिश दर्ज हुई.

दिन निकलने से पहले ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाके बारिश से तरबतर हो गए. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. भारतीय समयानुसार रात 0830 बजे से सुबह 0530 बजे तक कुल बारिश सफदरजंग पर 153.7 मिमी और पालम हवाई अड्डे पर 93 मिमी दर्ज की गई. 27 जून यानी गुरुवार को भी सुबह-सुबह हुई बारिश हुई थी, जिससे तापमान में गिरावट हुई.

Advertisement

लेकिन आज यानी शुक्रवार को अच्छी बरसात देखने को मिली. मौसम विभाग ने पहले ही इस बारे में बता दिया था कि दिल्ली में सुबह 2 घंटों तक मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना है. अब यह मौसम आगे भी ऐसा ही रहने वाला है.

पूरे दिल्ली और एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवाडी, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, खुर्जा, जट्टारी (यूपी) भिवारी (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर सुबह 9 बजे तक भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 20-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement