बारिश ने दिल्ली की रफ्तार एक बार फिर रोक दी है. शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त जाम लग गया है.
सुबह 8:30 बजे तक राजधानी में 15.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी. कई जगहों पर पानी भरने की भी खबर है.
दिल्ली के अक्षरधाम, नोएडा मोड़, आईटीओ और पटपड़गंज में ट्रैफिक की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है, जिसकी वजह से दफ्तर के लिए निकले लोग सड़कों पर फंस गए हैं. इसके अलावा एनएच-24 में हालात बेहद खराब हैं. यहां पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं, जिसके चलते इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा और गाजियाबाद में लोग जहां के तहां अपनी गाड़ियों में फंसे हुए हैं.
15 अगस्त को राजधानी और आस-पास के इलाकों में मौसम सुहाना रहा था. लेकिन शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई गई थी.
मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 24 घंटों में दिल्ली के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश हो सकती है.