scorecardresearch
 

टूटे पेड़-गाड़ियां डैमेज... दिल्ली में खौफनाक आंधी से हर तरफ नुकसान, जामा मस्जिद का गुंबद क्षतिग्रस्त

दिल्ली में आंधी और भारी बारिश की वजह से कई पेड़ उखड़ गए. जामा मस्जिद का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली के पोल और तार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई इलाके अंधेरे में डूब गए.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन आंधी ने काफी नुकसान किया
दिल्ली में बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन आंधी ने काफी नुकसान किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंधी से सड़कों पर गिरे पेड़
  • बिजली के पोल भी हुए क्षतिग्रस्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस दौरान हवा के तेज झोंकों ने काफी नुकसान भी पहुंचाया. तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया तो वहीं कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में बारिश से जलजमाव इतना हो गया कि यहां डूबने से एक शख्स की मौत हो गई.

Advertisement

तेज बारिश के बाद दक्षिणी दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव हो गया. प्रह्लादपुर अंडरपास में जमा पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. डूबे व्यक्ति को निकालने में रेस्क्यू टीम को घंटो मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं, तेज आंधी के कारण जामा मस्जिद इलाके में काफी नुकसान की खबर है. इलाके में कई पेड़ गिर गए तो वहीं जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जामा मस्जिद का गुंबद तीन भाग में टूट गया. टूटे गुंबद के कुछ हिस्से गिरने से उसकी चपेट में आकर दो से तीन लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि तीन भाग में टूटे गुंबद के दो भाग गिर चुके हैं.

Advertisement
कई वाहनों को हुआ नुकसान (फोटोः पीटीआई)
कई वाहनों को हुआ नुकसान (फोटोः पीटीआई)

उन्होंने कहा कि गुंबद का तीन में से एक भाग अभी भी अटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है. अगर ये गिरा तो सामने की दीवार को नुकसान पहुंचाएगा. सैयद अहमद बुखारी ने ये भी पुष्टि की है कि गुंबद का हिस्सा गिरने की वजह से इसकी चपेट में आकर दो से तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि गुंबद के अटके हिस्से को नीचे लाने के संबंध में ASI के DG को पत्र लिखेंगे.

तेज आंधी के कारण हुए हादसे में एक की मौत

जामा मस्जिद इलाके में ही तेज आंधी के कारण हुए हादसे में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब तेज आंधी चल रही थी और बारिश हो रही थी, वह व्यक्ति अपनी बालकनी में खड़ा था. इसी बीच तेज आंधी के कारण ऊपर से बालकनी का कुछ हिस्सा उस पर आ गिरा. इस घटना में उसकी मौत हो गई है.

सांसद की कार पर गिरा पेड़, उखड़े ट्रैफिक बूथ

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद प्रवेश वर्मा की कार पर एक पेड़ गिर पड़ा. इससे सांसद की कार क्षतिग्रस्त हो गई है. दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों से भी वाहनों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, रायसीना रोड पर तेज आंधी के कारण ट्रैफिक पुलिस का बूथ भी सड़क पर गिर पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगह पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ.

Advertisement
सड़क पर पड़ा ट्रैफिक बूथ (फोटोः पीटीआई)
सड़क पर पड़ा ट्रैफिक बूथ (फोटोः पीटीआई)

अंधेरे में डूबे उत्तरी दिल्ली के कई इलाके

दिल्ली में तेज आंधी और भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. उत्तरी दिल्ली के नरेला, बवाना, बुराड़ी, रोहिणी और सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेजी से बिजली आपूर्ति सामान्य करने की कोशिशें चल रही हैं.

क्षतिग्रस्त हुई बस (फोटोः पीटीआई)
क्षतिग्रस्त हुई बस (फोटोः पीटीआई)

सड़कों पर गिरे पेड़, हटाने में जुटा फायर ब्रिगेड

दिल्ली में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए. सबसे ज्यादा पेड़ सेंट्रल दिल्ली में गिरे हैं. सड़कों पर गिरे पेड़ हटाकर यातायात को जल्द सुचारू कराने के लिए फायर ब्रिगेड को लगाया गया है. फायर ब्रिगेड की टीमें सड़कों पर गिरे पेड़ हटाकर यातायात सुचारू बनाने की कोशिशों में जुटी हैं.

सड़क पर गिरा पेड़ (फोटोः पीटीआई)
सड़क पर गिरा पेड़ (फोटोः पीटीआई)

थम गई वाहनों की रफ्तार

तेज आंधी और बारिश शुरू हुई तो ऐसा लगा जैसे दौड़ती-भागती दिल्ली थम सी गई हो. सड़कों पर ई-रिक्शा और ऑटो जहां-तहां खड़े हो गए. कुछ वाहन सड़कों पर चलते भी दिखे तो वे भी काफी धीमी गति से. आंधी-तूफान ने दिल्ली में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement