राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश हुई. सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर पानी जमा हो जाने के कारण कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं वहीं सड़कों पर भी चलना मुश्किल हो गया. तेज बारिश के कारण सड़कों पर भी काफी पानी जमा हो गया. सड़कें मानों तालाब बन गई हों. उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में भी सड़कों पर जलजमाव के कारण हादसे भी सामने आने लगे हैं.
उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के सी ब्लॉक में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक कहीं जा रहा था. सड़क पर पानी जमा होने के कारण वह समझ नहीं पाया और चलते-चलते गहरे नाले में जा गिरा. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बहकर नाले के अंदर चला गया और स्लैब के नीचे जाकर फंस गया.
आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्लैब काटकर युवक को निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. नाले के स्लैब में फंसे युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.