scorecardresearch
 

मूसलाधार बारिश से तरबतर हुई दिल्ली, कई इलाकों में जल जमाव

मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों के साथ-साथ लोनी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव, पलवल, होडल समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
तापमान में भी गिरावट का अनुमान
तापमान में भी गिरावट का अनुमान

Advertisement

शनिवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई. राजधानी के राजीव चौक, नोएडा, दिलशाद गार्डन, शालीमार गार्डन, मयूर विहार, न्यू अशोक नगर समेत कई इलाकों में बारिश से जल जमाव की स्थिति हो गई है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों के चलने में दिक्कत आ रही है. दिल्ली में सुबह 8:30 बजे 43.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों के साथ-साथ लोनी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव, पलवल, होडल समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आसमानों में होगा बादलों का डेरा
जानकारों के मुताबिक, राजधानी में मानसून की सबसे ज्यादा सक्रियता 17 और 18 जुलाई को रहेगी जब पूरी तरह से आसमान बादलों से ढका रहेगा. मौसम विभाग के डीडीजीएम बी पी यादव के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में मानसून के बादलों की जोरदार चहलकदमी अगले दो-तीन दिनों तक देखी जाएगी.

Advertisement

37 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना
17 तारीख को दिल्ली में 37 मिलीमीटर की बारिश की संभावना है. राजधानी में सबसे ज्यादा बारिश 18 तारीख को देखी जाएगी, जब यहां पर अलग-अलग जगहों पर 76 मिलीमीटर के आसपास बारिश होगी.

तापमान में भी गिरावट का अनुमान
क्षेत्रीय मौसम केंद्र के डीडीजीएम ए के शर्मा के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना अगले तीन चार दिनों तक बनी हुई है. इस समय मानसून का अक्ष दिल्ली से उत्तर में शिफ्ट कर चुका है लिहाजा यहां पर झमाझम बारिश की संभावना बढ़ गई है. अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही के चलते दिल्ली में दिन का तापमान 37 डिग्री से गिरकर 18 तारीख को 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement