दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में मॉनसून एक्टिव हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम के करवट लेते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस सीज़न में पहली बार मॉनसूनी की अच्छी बारिश देखने को मिली है.
#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes parts of the national capital; visuals from Parliament. pic.twitter.com/51X7uu3wAO
— ANI (@ANI) July 31, 2024
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. सुभाष नगर, ओल्ड रेलवे रोड, झंडेवालान समेत तमाम इलाकों में सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलभराव हुआ है. सड़कों पर भरे पानी की वजह से यातायात प्रभावित है.दिल्ली का पॉश इलाका हो या फिर आम सड़कें भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न है.
बारिश के कारण कई जगह जलभराव, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जलभराव की वजह से कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में सड़कों पर भारी जलभराव है. जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ब्रिज, राम बाग रोड, आजाद मार्केट इलाके में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित होने की वजह से रूट डायवर्ट किया गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले दो दिन की बात करें तो दिल्ली में 1 और 2 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पिछले साल के मुकाबले इस महीने 82 प्रतिशत कम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1 से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले साल जुलाई के पूरे महीने के दौरान 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जुलाई 2023 में हुई बारिश सामान्य बारिश से 83 प्रतिशत अधिक थी. बता दें कि दिल्ली को पिछले साल जुलाई में भारी बारिश से बाढ़ जैसी सबसे खराब स्थिति से जूझना पड़ा था.
बता दें कि मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में आज (बुधवार) के लिए भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी. जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी आज और कल (31 जुलाई-1 अगस्त) को भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था.