scorecardresearch
 

यमुना में उफान की आशंका, बारिश से ट्रैफिक पर असर

मानसून की पहली बारिश दिल्ली पर भारी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
बारिश
बारिश

मानसून की पहली बारिश दिल्ली पर भारी पड़ रही है. बुराडी उत्तमनगर एमबी रोड जैसे इलाकों में पानी भर गया है. ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. पीडब्लूडी और एमसीडी के तमाम दावे खोखले साबित हुए हैं. शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार बारिश के कारण रविवार को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.

Advertisement

कई इलाकों में नालों की गंदगी की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया. यमुना में भी पानी का लेवल बढ़ रहा है. फिलहाल ये 202 मीटर से ऊपर है. हथिनी कुंड से ज्यादा पानी छोड़ा गया तो दिक्कत हो सकती है.

दिल्‍ली में रविवार शाम से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो लोगों को जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में यमुना में उफान की आशंका है.आसपास के इलाकों को खाली कराए जाने का काम शुरू हो गया है.

हथिनीकुंड बराज ने छोड़ा पानी
वहीं, हरियाणा के यमुनानगर में भी भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है. हथिनीकुंड बराज से छोड़े गए साढ़े 4 लाख क्यूसेक से भी ज्यादा पानी में घिरकर यमुनानगर के 50 किसान अपने खेतों में फंस चुके हैं. पंजाब में भी बारिश का कहर जारी है. पंजाब के फरीदकोट जिले के कई गावों के सैकड़ों एकड़ जमीन पानी से जलमगन हो गए हैं. करीब डेढ़ सौ घरों को भी पानी अपनी चपेट में ले चुका है.

Advertisement

बढ़ा बाढ़ का खतरा
पिछले चौबीस घंटे के दौरान दिल्ली में 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. नोएडा और गाजियाबाद में भी भारी बारिश हुई. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, दिल्‍ली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. तय समय से 13 दिन पहले दिल्ली पहुंचे मॉनसून की वजह से गर्मी से बेहाल दिल्ली ने राहत की सांस तो ली है, लेकिन इस बारिश ने दिल्‍ली में बाढ़ का खतरा भी बढ़ा दिया है.

ट्रैफिक पर असर
बारिश के चलते नेशनल हाईवे 58 भी बंद कर दिया गया है. हरिद्वार से दिल्‍ली आने वाला हाईवे टूटने से ट्रैफिक पर भी भारी असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में वर्किंग डे होने की वजह से दिल्लीवालों को खासी दिक्कत हो रही है. साऊथ दिल्ली की महरौली-बदरपुर रोड पर घुटनों तक पानी भर गया है. वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं लंबे जाम में लोग फंसे हुए हैं.

इंतजामों की खुली पोल
मॉनसून की पहली ही बारिश ने दिल्‍ली को बेहाल कर दिया है. बारिश से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा. द्वारका अंडरपास में पानी भरा गया, कई गाड़ियां फंसीं गई. एयरपोर्ट आने जाने का रास्ता भी बारिश के चलते ठप हो गया.

Advertisement

बारिश की वजह से अशोक विहार अंडरपास में पानी भर गया. इस जल भराव से ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ. लोगों का यहां से आना-जाना लगभग बंद हो गया. गाड़ियां अंडरपास से वापस होने लगी. पम्प खराब होने की वजह से घंटो पानी नहीं निकला जा सका. तेज बारिश से बुराड़ी के नत्थूपुरा की मेन मार्केट में पानी भर गया. आसपास की गलियां भी पानी से लबालब हो गई. इब्राहिमपुर, बुराड़ी, बख्तावरपुर का बुरा हाल रहा. नत्थूपुरा के दुकानदारों का कहना है कि नाले साफ ना होने से दुकानों तक पानी आ गया. इस इलाके में पीडब्ल्यूडी की सड़कें भी प्रभावित हुईं.

नोएडा में तेज बारिश से लोग बेहाल हो गए. नोएडा गेट से लेकर महामाया फ्लाई ओवर तक जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ पानी जमा हो जाने से पांच किलोमीटर का जाम लग गया. पानी की निकासी के सारे दावे फेल हो गए. ट्रैफिक पुलिस भी लापरवाह नजर आई. ट्रैफिक संभालने के लिए एक भी जवान नजर नहीं आया.

Advertisement
Advertisement