राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. सुबह से ही घने काले बादल आसमान पर छाए हुए थे और करीब साढे 6 बजे से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो अब तक जारी है. सुबह से हो रही बारिश ने सड़कों पर रफ्तार घटा दी है, जिससे दफ्तर जाने वालों की मुसीबत बढ़ गई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि दशहरे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, यानी त्यौहारों का लुत्फ उठाना है तो बारिश भी पूरी तरह से खलल डालने के लिए तैयार है.
नवरात्री चल रही हैं, दो दिन बाद दशहरा है. शुक्रवार से वीकेंड शुरू हो गया है. ऐसे में छुट्टी लेकर मस्ती करने वालों के लिए ये बेहतरीन टाइम है लेकिन ये बारिश सर्दी के जल्दी शुरू होने का रास्ता भी खोल रही है और डेंगू से जूझ रही दिल्ली को बीमारियों से बच कर रहने चेतावनी भी दे रही है.