scorecardresearch
 

भगवान से मनाओ बारिश बंद हो जाए: शीला दीक्षित

दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई. बारिश से दिल्‍ली की सड़कों में पानी भर गया और जाम लग गया. शहर की इस बदहाली पर शीला दीक्षित से पूछने पर उन्‍होंने कहा कि भगवान को मनाओ कि बारिश बंद हो जाए.

Advertisement
X
दिल्‍ली-एनसीआर में तेज बारिश
दिल्‍ली-एनसीआर में तेज बारिश

दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली में आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा. बारिश से दिल्‍ली-एनसीआर में सड़कों पर पानी भर गया और लंबे जाम से लोगों को परेशानी हुई. दिल्‍ली में मौसम की इस बारिश से शहर की बदहाली और इंतजामों के बारे में पूछने पर मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित जवाब देती हैं, 'भगवान से मनाओ कि बारिश बंद हो जाए.' 

Advertisement

सोमवार इंडिया गेट, वैशाली इंदिरापुरम मयूर विहार जैसे इलाको में अच्छी बारिश हुई. तेज बारिश होने के कारण सड़क पर जाम लग गया. पुरानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भी तेज बारिश हुई और सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली में शनिवार को जहां जनजीवन थम-सा गया था, वहीं रविवार को स्थिति सामान्य हो गई.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 11.30 बजे पूर्वाह्न से लेकर शाम 5.30 के बीच 123 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो पिछले 10 वर्षो में हुई यह सर्वाधिक बारिश थी.

Advertisement
Advertisement