scorecardresearch
 

नए साल की शाम दिल्ली-NCR में भयंकर जाम, घंटों रेंगती रहीं गाड़ियां, ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस

दिल्ली-NCR में नए साल की शाम भयंकर जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान परिवार के साथ घूमने निकले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल, लाल किला और कुतुब मीनार सहित करीब-करीब सभी पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में भयानक जाम.
दिल्ली-एनसीआर में भयानक जाम.

नया साल और इतवार की छुट्टी एक साथ होने के कारण दिल्ली-NCR में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने निकले. अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल, लाल किला और कुतुब मीनार सहित सभी पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़ हो गई और शाम होते-होते तक सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति बन गई. 

Advertisement

दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में घंटों तक गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. हालात इतने खराब थे कि एंबुलेंस तक ट्रैफिक में फंस गई. ये एंबुलेंस शादीपुर से पटेल नगर की तरफ जा रही थी. रविवार शाम नोएडा से दिल्ली जाने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों पर भी यही स्थिति बनी रही. नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर, DND से पहले दलित प्रेरणास्थल पर भीषण जाम लगा रहा.

जाम में फंसी एंबुलेंस

नए साल पर पर्यटन स्थलों में दिखी भीड़

इन इलाकों में ज्यादा ट्रैफिक जाम

इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर और DND की रोड पर हजारों गाड़िया जाम में फंसी रहीं. वही अट्टा मार्केट से GIP मॉल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली रोड और फ्लाईओवर पर भी भीषण जाम लगा रहा. नोएडा में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम दलित प्रेरणास्थल, GIP मॉल और गार्डन गैलेरिया मॉल के आसपास देखा गया. वहीं, आश्रम पर फ्लाईओवर का काम चलने के कारण भी गाड़ियों की रफ्तार थम गई. 

Advertisement

अमेरिका

अमेरिका

पुलिसवालों को करनी पड़ी मशक्कत

जाम में फंसने के कारण घर से घूमने के लिए निकले लोगों को मिनटों में तय होने वाले सफर के लिए घंटों का समय खराब करना पड़ा. जाम खुलवाने के लिए दिल्ली-NCR की पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी. चौराहों पर पुलिस वालों को घंटों तक ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधारना पड़ा.

Advertisement
Advertisement