26 जनवरी की परेड के मद्देनजर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल ने दिल्लीवासियों को सोमवार को परेशान कर दिया. रिहर्सल के चलते सड़कों पर भारी जाम की स्थिति दोपहर तक बनी रही. जगह-जगह जाम की स्थित नजर आई.
Delhi: Traffic jam near Mayur Vihar Phase 1 area due to full dress rehearsal of the Republic Day Parade today. pic.twitter.com/dHtLNBoICf
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 ही नहीं महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी घंटों जाम लगा रहा.
Traffic jam at Noida Expressway, near Mahamaya flyover due to full dress rehearsal of the Republic Day Parade pic.twitter.com/2KpIqUp3Bw
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
सिर्फ जमीन ही नहीं परेड के रिहर्सल का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा. सोमवार को दिल्ली का हवाई मार्ग काफी देर तक बाधित रहा. दिल्ली का हवाई मार्ग सुबह 10.35 बजे से लेकर दोपहर 12.15 तक बंद रहा.
कॉमेडियन डेनियल फर्नांडीज़ ने इसे लेकर ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए. दरअसल वे इस बात की ओर इशारा करना चाह रहे थे कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट लैंड करने के बाद भी सिर्फ एयरस्पेस बंद होने के कारण यात्रियों को करीब ढ़ाई घंटे एयरक्राफ्ट में बैठे रहना पड़ा.