scorecardresearch
 

श्रीश्री रविशंकर के मेगा शो के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. इस कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है.

Advertisement
X
बारिश के कारण आयोजन स्थल पर लोगों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
बारिश के कारण आयोजन स्थल पर लोगों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना

Advertisement

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. इस कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है.

इन इलाकों में है ट्रैफिक जाम
इसका आयोजन यमुना नदी के तट पर किया जा रहा है. इस कारण डीएनडी, निजामुद्दीन, मयूर विहार, अक्षरधाम, एनएच-24, आश्रम और आसपास के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

कई इलाकों में हुई बारिश
शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश जारी रह सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग दिल्ली में 11 से 13 मार्च के बीच वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. तीन दिनों में देश-विदेश से करीब 35 लाख लोगों को पहुंचने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement

यमुना तट पर कार्यक्रम का आयोजन
इसका आयोजन यमुना नदीं के किनारे के इलाकों में किया जा रहा है. ऑर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से आयोजन में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement