दिल्ली में रुक-रुककर हो रही बारिश लोगों पर मुसीबत बन टूट पड़ी है. जो लोग इस वक्त सड़कों पर हैं, उन्हें जबरस्त जाम से जूझना पड़ रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर, शास्त्री पार्क, लोहेका पुल, भजनपुरा, दुर्गापुरी में लंबा जाम लगा हुआ है.
पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, विनोद नगर में भी जाम है. दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच-24 पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. बारिश की वजह से कुछ जगहों पर पानी जमा होने से ये जाम लगा है.
सोमवार दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बारिश से कई जगह जाम और जलभराव की समस्या हो गई है.
Heavy rainfall lashes Delhi, traffic congestion in several parts (Visuals from Civil Lines) pic.twitter.com/rXwGcVcBXV
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016
दिल्ली के साथ-साथ गुड़गांव में भी भारी जाम लग गया है. जाम में एंबुलेंस तक फंस गई है. गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर भी लंबा जाम लग गया है. राजीव चौक, सोहना रोड, हीरो हौंडा चौक पर लगा लंबा जाम है.
Haryana: Heavy rainfall triggers water-logging in Gurugram area pic.twitter.com/2cgo8TehJa
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016