नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को हर रोज की तरह गुरुवार को भी जाम से जूझना पड़ा. नोएडा से कालंदी कुंज जाने वाले रास्ते पर शाम होते ही भीषण जाम लग गया. जानकारी के मुताबिक करीब 2 किलोमीटर से लंबे जाम में लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ा. यहां वाहन रेंगते हुए दिखे. जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और वे देरी से अपने मंजिल तक पहुंच सके.
दरअसल, आश्रम फ्लाइओवर बंद होने के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों का दबाव अन्य रास्तों पर बढ़ गया है. इनमें नोएडा-कालिंदी कुंज मार्ग भी शामिल है. इस कड़ी में गुरुवार को जैसे ही लोग दफ्तरों से दिल्ली में अपने घरों की तरफ निकले तो उन्हें भीषण जाम में फंसना पड़ा. वहीं यहां मौजूद MCD टोल भी इसकी मुख्य वजह बन रहा है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में मदनपुर खादर के पास यमुना पुल पर बने MCD टोल के चलते ये जाम लगा. वहीं टोल के तुरंत आगे रेड लाइट औऱ सड़क की चौड़ाई कम हो जाने के कारण भी वाहनों के पहिए धीमे पड़ जाते हैं. जिससे नोएडा बॉर्डर तक वाहनों का जाम फंस जाता है. आए दिन MCD टोल के चलते इस रूट पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है.
डेढ़ महीने के लिए बंद है आश्रम फ्लाईओवर
बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 जनवरी से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में आश्रम फ्लाईओवर डेढ़ महीने तक बंद किया गया है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को दूसरे रूटों पर डायवर्ट कर दिया गया है. जिससे नोएडा और दिल्ली बॉर्डर पर रोज भीषण जाम लग रहा है. हालांकि, आश्रम फ्लाईओवर के नीचे की तरफ के रिंग रोड के दोनों कैरिज-वे ट्रैफिक के लिए चालू हैं.
दिल्ली पुलिस ने सुझाए ये रूट
- बदरपुर की ओर से आने वाले लोग रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का इस्तेमाल करें.
- बदरपुर, सरिता विहार और जामिया की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स की ओर जाने के लिए यू-टर्न लें.
- चिराग दिल्ली और आईआईटी की ओर से आने वालों को नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का प्रयोग करें.
- अक्षरधाम और नोएडा की ओर से आने वाले यात्रियों को एम्स और धौला कुआं जाने के लिए सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड का इस्तेमाल करें.
- एम्स और नई दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जाएं.
- एम्स और चिराग दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नोएडा और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की ओर जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का इस्तेमाल करें.
- एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से आने वाले यात्रियों को मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर की ओर जाने के लिए कैप्टन मार्ग का इस्तेमाल करें.