हमेशा की तरह इस बार भी सरकारी दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं. मामला दिल्ली की AAP सरकार का है. जनता में स्वाइन फ्लू के खौफ को कम करने के लिए 19 फरवरी को दिल्ली की AAP सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे. लेकिन इन पर संपर्क करना टेढ़ी खीर है. यह स्थिति तब है जब देश भर में 700 से ज्यादा लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो चुकी है.
मदद किसी काम की नहीं
स्वाइन फ्लू की जानकारी देने के लिए दिल्ली सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर 1800-114-377 और 011-22307145 जारी किए थे लेकिन उन पर लगातार व्यस्त टोन प्राप्त हो रही है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी एक हेल्पलाइन नंबर 011-23921401 जारी किया है, यहां आपको थोड़ी-बहुत जानकारी मिल सकती है.
बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा
देशभर में स्वाइन फ्लू के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा सात सौ के पार पहुंच गया है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी ग्यारह हजार से ज्यादा हो गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश शामिल है लेकिन अब इस संक्रमण ने मिजोरम तक को गिरफ्त में ले लिया है.