जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर हुई. अधिकारियों ने बताया कि दोनों के बीच मुलाकात 15-20 मिनट तक चली. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की हिरासत में हैं.
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि जो घटना झारखंड में 2 महीने पहले हुई, वही घटना दिल्ली में हुई है. मेरे पति हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार करने के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है. पूरा झारखंड सुनीता केजरीवाल के साथ है. हमने एक दूसरे का दुख बांटा है. हमने फैसला किया है कि हम मिलकर इस लड़ाई को दूर तक लेकर जाएंगे.
कल्पना और सुनीता की मुलाकात के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि दो "मजबूत महिलाओं" के वीडियो को देखने के बाद भाजपा डर जाएगी. उन्होंने लिखा कि बीजेपी जब इन दोनों मजबूत महिलाओं का यह वीडियो देखेगी तो डर जाएगी, जो महिलाएं अपने पतियों के खिलाफ इस्तेमाल की गई केंद्रीय एजेंसियों की क्रूर शक्ति से नहीं डरी हैं, जो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारों का नेतृत्व कर रहे थे. आतिशी ने कहा कि मैं सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को उनकी ताकत और साहस के लिए सलाम करती हूं.
अरविंद केजरीवाल पर ईडी के एक्शन के बाद कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से बात की थी. कल्पना ने कहा था कि वह सुनीता केजरीवाल की परेशानी समझ सकती हैं. कल्पना सोरेन ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि अभी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से बात की और उन्हें हिम्मत देने की कोशिश की. एक साथी के रूप में, मैं उनकी समस्याओं को समझ सकती हूं.
लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में, पूरा झारखंड हेमंत सोरेन के नेतृत्व में केजरीवाल के साथ खड़ा है.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भी फरवरी में भूमि घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. पिछले हफ्ते पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी थी. वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है.