देशद्रोह के आरोप में सशर्त जमानत पर जेल से बाहर आए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी जमानत खारिज करने की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
जमानत खारिज करने के आधार हैं या नहीं?
कन्हैया की ज़मानत याचिका खारिज करने के लिए दाखिल की गई याचिका पर हाई कोर्ट ने पुलिस को जबाव दाखिल करने के लिए कहा है. कोर्ट ने पूछा है कि वो बताए कि क्या कन्हैया की जमानत याचिका खारिज करने के आधार जांच एजेंसी के पास है या नहीं?
कन्हैया पर जमानत की शर्तों को तोड़ने का आरोप
कोर्ट ने पुलिस को जवाब देने के लिए 9 अगस्त तक का समय दिया है. दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को लेकर एक स्टेटस रिपोर्ट मंगलवार को भी कोर्ट को सौंपी है. इसमें कहा गया है कि जमानत के बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू और उसके भाषण इंटरनेट पर मौजूद हैं. कन्हैया जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है.
SC ने दिए 30 अगस्त तक निपटारे का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने इन दो याचिकाओं पर हाई कोर्ट को 30 अगस्त तक निपटारा करने के आदेश दिए हैं. दो याचिकाए हाई कोर्ट में लगायी गई हैं कि 6 महीने के लिए कन्हैया को जिन शर्तों के साथ जमानत दी गई थी, वो उनका उल्लंघन कर रहा है .
कन्हैया को हाई कोर्ट से 2 मार्च को 6 महीने के लिए जमानत दी गई है. यह अवधि 2 सितंबर को खत्म हो रही है.