scorecardresearch
 

प्रदूषण पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- ऐसे रवैये से ध्वस्त हो जाएगा सिस्टम

हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को डांटते हुए कहा है कि अगर आप स्वच्छ पर्यावरण के लिए कदम नहीं उठाएंगे तो हम अवमानना की कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि दोनों सरकारें स्वच्छ पर्यावरण बनाने कोशिश नहीं कर रही हैं. प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकारों की गंभीरता का पता इसी से लगता है कि अब तक किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई.

हाईकोर्ट ने कहा, 'अगर आप स्वच्छ पर्यावरण के लिए कदम नहीं उठाएंगे तो हम अवमामनना की कार्रवाई करेंगे. इस तरीके से अगर सरकारों और अधिकारियों का रवैया रहा तो पूरा सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा.'

दिल्ली सरकार बोली- सुनते नहीं अधिकारी
कोर्ट की फटकार पर जवाब देते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि अधिकारी उनकी बात सुनते ही नहीं. इस पर कोर्ट ने फिर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, 'जो नहीं सुनते उन्हें निकालिए.' इसके जवाब में सरकार ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है.

दिल्ली सरकार ने कहा, 'अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते. हाल ही के दिनों में हुए अधिकारियों के विवाद को लेकर पूरे सिस्टम को लकवा मार गया है. कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारे काबू के बाहर हैं. हम स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Advertisement

केंद्र सरकार को भी पड़ी फटकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि 21 दिसंबर को कोर्ट के आदेश के बाद क्या प्रदूषण पर काबू पाने के लिए पड़ोसी राज्यों और संबधित एजेंसियों की बैठक बुलाई गई? हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के वकीलों से कहा कि आप लोग अपने मंत्री की भी नहीं सुनते क्योंकि अप्रैल 2015 में पर्यावरण मंत्रालय ने प्रदूषण के मास्टर प्लान के लिए बैठक बुलाई थी. प्लान बनाने को कहा गया लेकिन बना क्यों नहीं.

Advertisement
Advertisement