scorecardresearch
 

Shraddha Murder Case: आफताब कर रहा पुलिस को गुमराह, हाई लेवल मीटिंग में बनी आगे की जांच की रणनीति

श्रद्धा मर्डर केस को लेकर महरौली पुलिस स्टेशन में ज्वाइंट सीपी साउथ मीनू चौधरी, एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान सहित तमाम अफसरों आगे की जांच के लिए रोड मैप तैयार कर रहे हैं. हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स की सर्चिंग के दौरान भी पुलिस को कुछ नहीं मिला.

Advertisement
X
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की जांच जारी.
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की जांच जारी.

Shraddha Murder Case : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस को लेकर दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में ज्वाइंट सीपी, डीसीपी, एसीपी, एसएचओ की हाई लेवल मीटिंग की गई. केस की जांच कैसे आगे बढ़ाई जाए, सबूत कैसे जुटाए जाएं. इसको लेकर महरौली स्टेशन में ज्वाइंट सीपी साउथ मीनू चौधरी, एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान सहित तमाम अफसरों ने मिलकर आगे की जांच का रोड मैप तैयार कर रहे हैं.

Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस की जांच अब ज्वाइंट सीपी की निगरानी में हो रही है. केस की जांच में जुटे सभी अधिकारी लगातार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ कर रहे हैं. 

पुलिस को शक, आफताब कर रहा गुमराह

केस की जांच में जुटे हाई लेवल अफसरों ने आफताब से पूछताछ की है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में आफताब पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. वह सच नहीं बता रहा है. 

आरोपी आफताब को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. 13 नवंबर से 17 नवंबर तक आफताब पुलिस की कस्टडी में रहेगा. पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ के लिए भी आफताब को कस्टडी में लिया जाएगा.

सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ रहे हैं खाली

केस में पता चला था कि श्रृद्धा के शरीर के 20 टुकड़े करने के बाद आफताब ने उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगा दिया था. उन्हीं बॉडी पार्ट को तलाशने के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने आफताब को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया था. मगर, दिन की तलाश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे हैं.

Advertisement

जिस हथियार से काटा वह भी नहीं मिला, श्रद्धा का मोबाइल भी गायब 

आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर को जिस धारदार हथियार से काटा था, वह भी पुलिस को अभी तक नहीं मिला है. आफताब हत्या करने के कई दिनों तक श्रद्धा का मोबाइल फोन यूज करता रहा था. मगर, टीम वह मोबाइल फोन भी अब तक बरामद नहीं कर पाई है.

Dexter सीरीज देखकर आया था बॉडी के टुकड़े करने का आइडिया

दिल्ली पुलिस की जांच में अभी तक जो बातें सामने आई हैं, उनमें यह है कि श्रद्धा लगातार आफताब पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. मगर, आफताब शादी करना नहीं चाहता था. फिर उसने मई 2022 में महरौली इलाके में फ्लैट पर श्रद्धा की हत्या कर दी.

लाश को ठिकाने लगाने की कोई तरकीब नहीं सूझ रही थी. फिर उसे मशहूर अमेरिकन क्राइम सीरीज 'डेक्सटर' (Dexter) की याद आई. सीरीज में पात्र सीरियल किलर होता है. हत्या करने के बाद शरीर के कई टुकड़े कर उन्हें समुद्र में ठिकाने लगा देता था. यहीं से आफताब को भी श्रद्धा की डेड बॉडी ठिकाने लगाने का आइडिया आया था. 

Advertisement
Advertisement