जल ही जीवन है. हर इंसान को जीने के लिए पानी चाहिए. लेकिन दिल्ली आज तक ने खुलासा किया है कि जिस जल को आप जीवन समझ रहे हैं, दरअसल वो जहर बन चुका है. जी हां अगर आप दक्षिण दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए है.
जल के बिना एक पल भी जिया नहीं जाता. लेकिन साउथ दिल्ली में तमाम सरकारी ट्यूबबेल हैं, जिनसे जहरीला पानी निकल रहा है. केमिकल टेस्ट में पता चला है कि इस पानी में खतरनाक केमिकल हैं. दिल्ली आज तक ने अपने खास कार्यक्रम बेनकाब में आपकी जिंदगी के साथ हो रहे इस खिलवाड़ का खुलासा किया है.
साउथ दिल्ली के सरकारी ट्यूबबेल्स से निकला जहरीला पानी अब अपना असर भी दिखाने लगा है. इसके सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे हैं. यहां के पानी में नाइट्रेट की मात्रा 4 गुना तक बढ़ गई है और यही जहर आपकी सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
साउथ दिल्ली में अब पानी पीने लायक नहीं रह गया है. साउथ दिल्ली का ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां का पानी शुद्ध हो.