शनिवार देर रात दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जब चाणक्यपुरी इलाके में चेक गणराज्य दूतावास के बाहर एक तेज रफ्तार वैगन आर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वैगन आर कार चेक गणराज्य दूतावास के पास आकर संतुलन खो बैठी और फुटपाथ पर चढ़ने के बाद पहले उस पर लगे साइन बोर्ड से टकराई और फिर इसे तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गयी. टक्कर लगते ही स्ट्रीट लाइट सड़क पर आ गिरी. हादसे के वक्त कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी इसका अंदाजा कार की हालत को देख कर लगाया जा सकता है.
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. बताया जा रहा है वैगन आर कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे. फिलहाल उनको एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालात गंभीर बनीं हुई है. पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि इस हादसे के पीछे की असल वजह क्या सिर्फ रफ्तार ही है या रफ्तार के साथ नशे का कॉकटेल हादसे की वजह बना है.