राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के ठीक पहले सीएनजी और खाना बनाने वाली गैस पीएनजी की कीमतें बढ़ाकर गैस कंपनी ने सभी को नाराज कर दिया. लेकिन अब खबर है कि इन दोनों की कीमतें गिरने वाली हैं.
'द इकोनॉमिक टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक, बताया जाता है कि तेल मंत्रालय अब दिल्ली का कोटा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल गैस बेचने वाली हर कंपनी को गैस का एक निश्चित कोटा दिया जाता है जिसमें देश में उत्पादित और आयातित, दोनों तरह की गैस होती है. आयातित गैस देसी गैस से कई गुना महंगी होती है.
पिछले नवंबर में दिल्ली में आयातित गैस का कोटा बढ़ा दिया गया जिससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं. अब कहा जा रहा है कि यह कोटा फिर वापस कर दिया जाएगा.
अब फिर से दिल्ली का देसी गैस कोटा बढ़ाकर 80 प्रतिशत देने की बात चल रही है जिससे यहां गैस सस्ती हो जाने की संभावना है.
ध्यान रहे कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैस की कीमतें बढ़ने पर नाराजगी ज़ाहिर की थी.