scorecardresearch
 

शीला दीक्षित का टैक्‍स फ्री चुनावी बजट

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साल 2013 का बजट पेश कर दिया है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साल 2013 का बजट पेश कर दिया है.

Advertisement

दिल्ली बजट 2013 की समीक्षा देखने के लिए क्लिक करें.

विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच शीला दीक्षित ने टैक्स फ्री बजट पेश किया है. इस साल कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. वहीं शीला दीक्षित ने युवाओं के लिए रोजगार तो बुजुर्गों को पेंशन की घोषणा कर सबको लुभाने की कोशिश की है. दिल्ली सरकार ने अपने इस बजट में घोषणाओं की झड़ी लगा दी है.

दिल्ली बजट के मुख्य अंश

1. शीला दीक्षित विधानसभा पहुंचीं.
2. विधानसभा चुनावों से पहले शीला दीक्षित सरकार का आखिरी बजट.
3. लगातार 15वीं बार बजट पेश कर रही है शीला सरकार.
4. बजट भाषण के शुरुआत में शीला दीक्षित ने सरकार के मंत्रियों और विपक्ष को धन्यवाद किया.
5. पिछले सालों में दिल्‍ली का तेजी से विकास हुआ.
6. ट्रांसपोर्ट, पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया.
7. 2009-13 तक दिल्‍ली में 65 फ्लाइओवर बने.
8. दिल्‍ली में पानी की सप्‍लाई बेहतर हुई.
9. दिल्‍ली में डीटीसी की 5000 से ज्‍यादा नई बसें.
10. दिल्‍ली में परिवहन व्‍यवस्‍था आरामदायक है.
11. दिल्‍लीवालों के लिए एसी बसें चलाई.
12. दिल्‍ली में अब बिजली की समस्‍या नहीं.
13. दिल्‍ली में सीएनजी व्‍यवस्‍था लागू की.
14. अवैध कॉलनियों को नियमित किया.
15. दिल्ली का विकास दर 9 फीसदी रहने का अनुमान.
16. पिछले कुछ बरसों में तेजी से विकास.
17. टैक्स संग्रह से 20 फीसदी आय बढ़ने का अनुमान.
18. झुग्गी-झोपड़ी के लिए नई योजनाएं.
19. भागीदारी योजना से लोगों को फायदा हुआ.
20. दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की ओर.
21. गरीबों और पिछड़ो की मदद बढ़ाई.
22. ट्रांसपोर्ट और पर्यावरण मे बहुत कुछ हासिल हुआ.
23. दिल्ली में 6 नई युनिवर्सिटी खोली गई.
24. जेजे कॉलनियों को बेहतर बनाया.
25. दिल्ली का कर्ज करीब 2000 करोड़ रुपये घटाया.
26. भागीदारी योजना अभियान बन चुका.
27. 15 साल में प्रति व्यक्ति आय पांच गुना बढ़ा.
28. देश की जीडीपी में 3 फीसदी दिल्ली का योगदान.
29. हमारी सरकार ने पेंशन को बढ़ा दिया है.
30. कई समाजिक स्‍कीम भी लागू की है.
31. अस्‍पतालों की संख्‍या 25 से बढ़ाकर 38 तक पहुंचाई.
32. 1000 करोड़ के दिल्ली स्वावलंबन योजना का एलान.
33. अक्टूबर 2013 तक केरोसिन मुक्त होगी दिल्ली
34. दिल्ली में दो नए जिले बनेंगे.
35. जिम के लिए RWA को 1 लाख रुपये की मदद.
36. कुल खर्च 37,450 करोड़ रुपये रहने का अनुमान.
37. महिलाओं और लड़कियों के लिए कई योजनाएं.
38. हज कमेटी के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा.
39. महिलाओं को ऑटो चलाने की ट्रेनिंग.
40. अस्पताओं की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
41. बुजुर्गों को हर महीने 1500 रुपये की पेंशन.
42. दिल्ली में विदेशी किराना स्टोर जल्द ही.
43. दिल्ली राज्य का राजस्व घाटा 2868 करोड़ रुपये
44. पत्रकारों के लिए पांच करोड़ का फंड.
45. SC/ST बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान.
46. योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान खोला जाएगा.
47. दिल्ली में सात नए अस्पताल बनाए जाएंगे.
48. 9 लाख बच्चों के सेहत की जांच की जाएगी.
49. CATS एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.
50. स्वास्थ्य बजट में 33 फीसदी का इजाफा.
51. पांच प्रतिभा विकास स्कूल खुलेंगे.
52. अच्छे शिक्षकों को 25000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
53. बजट भाषण के दौरान बीजेपी एमएलए का हंगामा. सदन से बाहर किया गया.
54. गैरयोजनागत खर्च 268 करोड़ रुपये रहने का अनुमान.
55. दिल्ली में नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा.
56. स्ट्रीट फुड को सुरक्षित बनाएंगे.
57. गरीबों के लिए 8428 घर बनाए जाएंगे.
58. जल बोर्ड तकनीक में सुधार होगा.
59. 45 जेजे कॉलोनी में मालिकाना हक मिलेगा.
60. बुराड़ी में 200 बिस्तरों का अस्पताल.
61. मेट्रों के फेज-3 में 116 किलोमीटर का विस्तार.
62. ऑटो रिक्शा और टैक्सियों में जीपीएस सिस्टम लगेगा.
63. टीकरी कला में बनेगा गरीबों के लिए घर.
64. पूर्वी दिल्ली में शुरू होगा मोनो रेल प्रोजेक्ट.
65. दिल्ली के तीन बस अड्डों का आधुनिकीकरण.
66. कॉरपरेट सेक्टर को ऑटो चलाने देने का परमिट देंगे.
67. महिला टेकनिकल यूनिवर्सिटी खोला जाएगा.
68. दिल्‍ली लॉ यूनिवर्सिटी का फायदा देश भर के छात्रों को मिला.
69. गाजीपुर, बवाना में कचरे से बिजली बनाने का प्‍लांट.
70. 3 नए सीवेज ट्रीटमेंट बनाए जाएंगे.
71.नजफगढ़ से पंखा रोड तक की सड़क चौड़ी की जाएगी.
72. महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी इस साल शुरू हो जाएगी.
73. विकासपुरी से लेकर वजीराबाद तक सिग्‍नल फ्री आउटर रिंग रोड बनेगा.
74. मजदूरों के लिए नई स्‍वाभिमान योजना शुरू की जाएगी
75. बवाना पावर प्लांट का दूसरा फेज शुरू होगा.
76. 5600 मेगावाट तक बिजली सप्लाई का क्षमता.
77.कीर्तिनगर से मोनो रेल चलाई जाएगी.
78. किन्नरों को हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
79. दिल्ली में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
80. 3 महीने में लिया जाएगा वैट.
81. व्यापारी ऑनलाइन टैक्स जमा करा सकेंगे.
82. एलईडी लाइट पर टैक्स घटा.
83. वैट के लिए सीमा 20 लाख रुपये.
84. वैट जमा करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.
85. व्रत की सामग्री पर वैट घटा, होगा सस्ता.
86. देसी घी पर भी वैट घटा, अब होगा सस्ता.
87. 500 रुपये के कम के जूते-चप्पल सस्ते.
88. महिलाओं की आत्मरक्षा का स्प्रे सस्ता होगा.
89. रबर और प्लास्टिक के जूते-चप्पल सस्ते होंगे.

Advertisement
Advertisement