लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली की 7 में से तीन सीटों पर गठबंधन में लड़ने वाली कांग्रेस 6 महीने बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर बढ़े हुए बिजली के बिल के खिलाफ बुधवार को दिल्ली कांग्रेस करीब 50 जगहों पर प्रदर्शन करेगी.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिजली बिलों पर पीपीएसी की दरों में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के खिलाफ बुधवार 17 जुलाई, 2024 को सभी जिला कांग्रेस कमेटियां दिल्ली के 50 से भी अधिक जगहों पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेषकर दिल्ली के आम नागरिकों का आव्हान किया कि बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी दर्ज कराएं ताकि हम भाजपा और आम आदमी पार्टी की दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश को सबके सामने उजागर कर सके.
देवेन्द्र यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बिजली कम्पनियों को अंदरुनी फायदा पहुंचाने के लिए हर वर्ष 9-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पीपीएसी के नाम पर कर रही है. हमें इस बढ़ोतरी के पीछे केजरीवाल सरकार और भाजपा की साजिश को सामने लाकर जनता को बताएंगे.
आप नेता प्रेम वाधवा कांग्रेस में शामिल
मंगलवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आप नेता प्रेम वधवा के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता के साथ शामिल हुए और पार्टी में स्वागत हुआ. कांग्रेस पार्टी का पटका आप के नेताओं को पहनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आप पर करारा आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार के बाद कार्यकर्ताओं के मनोबल में गिरावट आई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
भ्रष्टाचारी केजरीवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन सहित विधायकों और पार्षदों के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपना राजनीतिक अस्तित्व खत्म होता दिखाई दे रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली कांग्रेस ने आपके साथ गठबंधन तोड़ दिया और हरियाणा के साथ दिल्ली में भी अलग अलग चुनाव लड़ने की बात कही.