scorecardresearch
 

जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी, पिंकी चौधरी ने कहा- हमने कुछ गलत नहीं किया

पिंकी चौधरी ने पुलिस से भागते फिरने के आरोप पर कहा कि अपने गाजियाबाद के कार्यालय पर बैठा हूं. दिल्ली पुलिस मुझसे संपर्क तो करती. हम जाते.

Advertisement
X
हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी (फाइल फोटो)
हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने हमसे संपर्क नहीं किया- पिंकी चौधरी
  • कहा- बच्चों से गलती हुई तो माफ कर देना चाहिए

दिल्ली के जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने वकील अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. कई शिकायतों के बाद एक्शन में आई दिल्ली पुलिस ने छह लोगों की गिरफ्तारी कर ली. अश्विनी उपाध्याय नारेबाजी को लेकर पल्ला झाड़ते दिखे वहीं हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि वहां सभी हमारे बुलाए लोग थे.

Advertisement

हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी ने आजतक के कार्यक्रम में कहा कि पुलिस मुझे क्यों ढूंढ रही है. पुलिस ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया. पुलिस बुलाती तो जाता. मेरे घर पर 50 पुलिसकर्मी पहुंचे थे जिनमें से 10 शराब के नशे में थे. महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. उन्होंने नारेबाजी के आरोप पर कहा कि कोई गलत नारेबाजी नहीं हुई है. जंतर-मंतर पर जो भी लोग आए थे वे हमारे बुलाने पर आए थे.

उन्होंने ओवैसी का उदाहरण देते हुए कहा कि उससे सवाल पूछो. यदि बच्चों से गलती हो जाए तो उन्हें माफ कर देना चाहिए. पिंकी चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ, केरल में घर जलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम पांच कानूनों की मांग करने के लिए जंतर मंतर पर गए थे. हम देश और धर्म के लिए लड़ रहे हैं. आने वाली नस्लों की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.

Advertisement

पिंकी चौधरी ने गिरफ्तार छह लोगों को भाई बताया और दावा किया कि पुलिस ने हमसे संपर्क ही नहीं किया. उन्होंने कहा कि बच्चों से गलती हो गई तो हम उनकी ओर से माफी मांगते हैं. पिंकी चौधरी ने पुलिस से भागते फिरने के आरोप पर कहा कि अपने गाजियाबाद के कार्यालय पर बैठा हूं. दिल्ली पुलिस मुझसे संपर्क तो करती. हम जाते. पिंकी चौधरी ने जिहादी मानसिकता के आरोप लगाए. हिंदू रक्षा दल के नेता ने कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है.

क्या आप भी भड़ाऊ नारे लगवा रहे थे, इस सवाल पर पिंकी चौधरी ने कहा कि 10 बजे से हमारा कार्यक्रम था. 1.30 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ और इसके बाद हमलोग निकल गए. हमारे जाने के बाद नारे लगे. उन्होंने कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाया और ये सवाल किया कि असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना शाद पर कार्रवाई कब होगी.

 

Advertisement
Advertisement