scorecardresearch
 

दिल्ली: हिंदू राव अस्पताल के कर्मचारियों की हड़ताल, मरीज बेहाल

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एचएस सक्सेना का कहना है कि निगम 2015 से ही ऐसे ही करता आ रहा है. कभी सफाई कर्मचारियों के साथ तो कभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ. जब उन्हें तनख्वाह मिलती है तो हमारी तनख्वाह रोक लेते हैं और जब हमें देते हैं तो उनकी तनख्वाह नहीं देते.

Advertisement
X
अस्पताल में मरीज बेहाल
अस्पताल में मरीज बेहाल

Advertisement

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के कर्मचारी सैलेरी न मिलने से परेशान हैं और पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से मरीज़ों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में निगम चुनाव हुए अभी महीना भर ही हुआ है लेकिन एक बार फिर तमाम वादों के बीच निगम कर्मचारियों की तनख्वाह देने में असमर्थ दिखाई दे रहा है. पिछले एक महीने से यहां काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके चलते उन्हें मजबूर होकर निगम के खिलाफ हड़ताल करनी पड़ रही है.

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एचएस सक्सेना का कहना है कि निगम 2015 से ही ऐसे ही करता आ रहा है. कभी सफाई कर्मचारियों के साथ तो कभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ. जब उन्हें तनख्वाह मिलती है तो हमारी तनख्वाह रोक लेते हैं और जब हमें देते हैं तो उनकी तनख्वाह नहीं देते.

Advertisement

अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों कि हड़ताल का खामियाजा यहां इलाज कराने आए मरीज़ों को भुगतना पड़ रहा है. किसी को 6 घंटे से इलाज और दवा नहीं मिली तो किसी को पिछले 3 दिनों से अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि निगम चुनाव के पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हम लोगों से वादा किया था कि हमारी सरकार आने के बाद आप लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन निगम में एक बार फिर बीजेपी के आने के बाद भी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कर्मचारियों का उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली सरकार में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को एलजी हाउस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इससे पहले भी कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर चुके है. कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग नौकरी में प्रमोशन देने की है. उनका मानना है कि पिछले 20-30 सालों से जो कर्मचारी लगातार अच्छा काम कर रहे हैं, उनका भी आज तक प्रमोशन नहीं हुआ है. कर्मचारियों का कहना था कि सरकार उन लोगों को सीधे अधिकारी बना देती है जो अलग-अलग परीक्षा पास करके आते हैं. लेकिन उसके बाद भी हमें उन अधिकारियों को सिखाना पड़ता है. हम इतने सालों से अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन हमें सरकार प्रमोशन ही नहीं देती. कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए एलजी हाउस के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.

Advertisement
Advertisement