scorecardresearch
 

26 मार्च से IGNCA में शुरू होगा हिन्दू नववर्ष आयोजन...

देश के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्थान इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स में 26 मार्च से तीन दिन तक विक्रम संवत समारोह (हिन्दू नववर्ष आयोजन) चलेगा.

Advertisement
X
IGNCA
IGNCA

Advertisement

देश के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्थान इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स में 26 मार्च से तीन दिन तक विक्रम संवत समारोह (हिन्दू नववर्ष आयोजन) चलेगा. संस्थान के सूत्रों के मुताबिक हिंदू नववर्ष का आरंभ होने पर कला और संस्कृति का तीन दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम आईजीएनसीए में आयोजित किया जाएगा. इसमें परंपरागत कला विधाओं के साथ भारतीय नववर्ष के स्वागत के लिए कई तरह के आयोजन होंगे. सूत्रों के मुताबिक पहली बार सरकारी तौर पर यहां इस तरह का आयोजन हो रहा है.

आईजीएनसीए के सूत्रों के मुताबिक होली के अगले पखवाड़े में 26 मार्च से नये साल 2074 के स्वागत की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि 28 मार्च 2017 से विक्रम संवत की शुरुआत हो रही है. यानी होली के पंद्रह दिन बाद भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत शुरू होता है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला संस्थान अब इसकी तैयारियों में जुटा है.

Advertisement
Advertisement