बीजेपी हो या कांग्रेस, दिल्ली में दोनों ओर नेतृत्व को लेकर खींचतान मची हुई है. नाराजगी इसी बात को लेकर है कि जिन लोगों को राज्य की राजनीति से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा, उन्हें अचानक सामने लाकर आगामी चुनाव में चेहरा बना दिया गया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा.
1998 में-
सुषमा स्वराज का आना: भाजपा के साहेब सिंह वर्मा मुख्यमंत्री थे. लेकिन हवालाकांड में बरी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना और उनके समर्थक वर्मा पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रहे थे. खींचतान इतनी बढ़ी कि हरियाणा में राजनीति करने वाली सुषमा स्वराज को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया गया. उसके तुरंत बाद हुए चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से करारी शिकस्त मिली.
शीला दीक्षित का उदय: 1988 में भाजपा की खींचतान के समानांतर कांग्रेस में भी संघर्ष चल रहा था. दिल्ली प्रदेश के कई कांग्रेस नेता आमने-सामने थे. गुटों में बंटे हुए. ऐसे में उत्तर प्रदेश में तीन और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव हार चुकीं शीला दीक्षित को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया. माखनलाल फोतेदार, अर्जुन सिंह और नटवर सिंह ने उनके लिए सोनिया गांधी के आगे लामबंदी की. भाजपा की हार के बाद इन्हीं नेताओं ने शीला दीक्षित का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाया और उन्हें यह कुर्सी नसीब भी हुई. कहा तो यहां तक जाता है कि 15 वर्ष उनके मुख्यमंत्री रहने में एक बड़ा रोल कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं का भी रहा. कॉमनवेल्थ घोटाले में शीला दीक्षित का नाम होने के बावजूद दिल्ली के भाजपा नेता संसद में कलमाड़ी के नाम पर ही हंगामा करते रहे.
...और अब 2015 में-
माकन को लीडरशिप देना: दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी चेहरा अजय माकन को बनाया गया है. वे हालांकि यूपीए सरकार में मंत्री रहने से पहले दिल्ली विधानसभा में तीन बार विधायक रह चुके हैं. लेकिन अरसे से सिर्फ दिल्ली में राजनीति कर रहे नेताओं को उनकी यूं वापसी रास नहीं आ रही. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा उनके बेटे संदीप दीक्षित, कपिल सिब्बल, सज्जन कुमार, रमेश कुमार, जगदीश टाइटलर समेत कई नेताओं को चुनावी जिम्मेदारियों से दूर रख गया है. यही नहीं दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय भी सूना है, क्योंकि माकन ने अपना हेडक्वार्टर 24 अकबर रोड के कांग्रेस मुख्यालय को बनाया है. माकन के पास अपनी टीम है, लेकिन बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के लिए इतने बड़े पैमाने पर कांग्रेस नेताओं की बेरुखी लुटिया डुबोने वाली ही है.
हालांकि, कांग्रेस हाईकमान का मानना है कि साफ छवि वाले माकन ही हैं, जो पार्टी की थोड़ी-बहुत साख बचा पाएंगे. बाकी यदि किसी पर दाव लगाया तो कहीं सीटों की संख्या आठ से भी नीचे न चली जाए.
किरण बेदी को लाया जाना: एक सप्ताह में दिल्ली भाजपा संगठन में परिस्थितियां किसी टी-20 मैच की तरह बदली हैं. बिना किसी राजनीतिक अनुभव वाली किरण बेदी को अचानक पार्टी में लाया गया और वर्षों से पार्टी के लिए जमीन तैयार कर रहे नेताओं को दरकिनार कर दिया गया. हालांकि, इससे पहले 2013 में हुए चुनाव में विजय गोयल की उम्मीदवारी को दरकिनार कर हर्षवर्धन को भी इसी तरह भाजपा ने चुनावी चेहरा बनाया था. इस बार सतीश उपाध्याय, जगदीश मुखी, हर्षवर्धन और विजय गोयल को पार्टी ने चुनाव जितवाने की जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री पद संभालने की नहीं. मोदी और अमित शाह बहुमत के करीब नहीं रहना चाहते. उन्हें स्पष्ट बहुमत के लिए उन्हें अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा कम है.