दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक ईसाई स्कूल 'होली चाइल्ड' पर बुधवार रात चार नकाबपोश लोगों ने धावा बोल दिया. उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़-फोड़ की. गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ईसाई समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं. पिछले तीन महीनों में दिल्ली के पांच चर्चों पर हमले हो चुके हैं. बुधवार रात हुए हमले में हमलावरों ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. हमले के बाद सुबह स्कूल खुला, बच्चे भी पहुंचे लेकिन उन्हें वापस घर भेज दिया गया. फिलहाल स्कूल बंद कर दिया गया है. इस हमले को भी दिल्ली में लगातार ईसाई समुदाय के ऊपर हो रहे हमलों से जोड़ कर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चों की सुरक्षा का भरोसा दिया था लेकिन ईसाई समुदाय पुलिस और सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है. समुदाय का दावा है कि पिछले साल देशभर में ईसाई समुदाय पर हमले की 147 वारदातें हुईं और बीजेपी की सरकार बनने के बाद देशभर में ईसाई समुदाय के खिलाफ हुए अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. अगस्त से अक्तूबर, 2014 तक ऐसे 56 मामले हुए तो 25 दिसंबर यानी क्रिसमस आते-आते और 25 मामले हुए.