scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार के खिलाफ होमगार्डों ने शुरू किया प्रदर्शन

दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए डीटीसी बसों में लगाए गए होमगार्डों ने हड़ताल शुरू कर दी है. राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में एकजुट हुए होमगार्ड सरकार सैलरी समेत कई मांगे कर रहे हैं.

Advertisement
X
CM अरविंद केजरीवाल (फाइल)
CM अरविंद केजरीवाल (फाइल)

दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए डीटीसी बसों में लगाए गए होमगार्डों ने हड़ताल शुरू कर दी है. राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में एकजुट हुए होमगार्ड सरकार सैलरी समेत कई मांगें कर रहे हैं.

Advertisement

प्रदर्शन कर रहे होमगार्डों की मांग है कि दिल्ली सरकार उनका पिछले दो महीने का वेतन दे. साथ ही शिफ्ट का समय भी सही से तय करे. होमगार्ड का कहना है कि उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट के लिए कहा गया था जबकि शिफ्ट में 12 घंटे हो जाते हैं.

होमगार्ड्स को तैनाती के साथ सिर्फ एक डंडा दिया जाता है जबकि होमगार्ड हथियार की मांग कर रहे हैं. इस मामले की शिकायत होमगार्ड ने परिवहन मंत्री से चिट्ठी लिखकर की है.

 

Advertisement
Advertisement