scorecardresearch
 

उपद्रव को लेकर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किया तलब

दिल्ली उपद्रव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को तलब किया था. पुलिस कमिश्नर, दिल्ली में आंदोलनकारियों द्वारा उपद्रव और हिंसा पर गृह मंत्री को विस्तृत रिपोर्ट दिया.

Advertisement
X
ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर बवाल हुआ (फोटो-PTI)
ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर बवाल हुआ (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली उपद्रव पर अब तक 22 FIR दर्ज
  • 200 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए

दिल्ली उपद्रव पर गृहमंत्री अमित शाह के घर पर आज पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ की बैठक हुई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किसानों के दिल्ली उत्पात पर गृहमंत्री को पूरी जानकारी दी. अब तक 200 उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं. कल के उत्पात में करीब 300 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं. अलग-अलग थानों में अब तक 22 FIR दर्ज हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कल के बवाल के बाद दिल्ली में शांति बहाल हो चुकी है. आईटीओ और लाल किले समेत दिल्ली के तमाम इलाकों से किसान अपने ठिकानों को लौट चुके हैं, जिन जगहों पर कल उपद्रव हुआ, अब वहां मौजूद हैं तो सिर्फ पुलिसवाले. लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जमीन के साथ-साथ आसमान से भी नजरें रखी जा रही है.

दिल्ली पुलिस के सामने ना सिर्फ आगे किसी बवाल तो टालने की चुनौती है, बल्कि चुनौती ये भी है कि उन उत्पातियों को कानून के हवाले किया जाए जिन्होंने 26 जनवरी के ऐतिहासिक मौके पर आईटीओ से लेकर लाल किला तक अपनी हरकतों से शर्मसार कर दिया. पुलिस तमाम वीडियो रिकार्डिंग को खंगाल रही है.

लालकिले, सेंट्रल दिल्ली, मुकरबा चौक और नांगलोई जहां-जहां उपद्रव हुआ, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा की जा रही है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की भी पड़ताल हो रही है. एक-एक वीडियो को बारीकी से देखा जा रहा है  और चेहरों को पहचानने की कोशिश हो रही है. आरोपियों की पहचान के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की मदद ली जा रही है.
 
पुलिस टीम पर हमला करने वालों, लालकिले की प्राचीर पर चढ़ने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने वालों उपद्रवियों की मोबाइल क्लिप और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद, जिनकी पहचान की जा रही है. उन किसान नेताओं की पहचान भी की जा रही है जिन्होंने आंदोलनकारियों को निर्धारित रूट से अलग सेंट्रल दिल्ली में जाने के लिए भड़काया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement