scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस की स्थापना के 75 साल पूरे, अमित शाह बोले- दंगों के दौरान अच्छा काम किया

दिल्ली पुलिस के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में पहुचें गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोनाकाल में दिल्ली पुलिस के सहयोग को याद किया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी दिल्ली पुलिस ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस मना रही प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर में भी गिनाईं खूबियां

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए दंगों के दौरान और दंगों के बाद निष्पक्ष जांच में दिल्ली पुलिस ने अच्छा काम किया.

Advertisement

अमित शाह दिल्ली पुलिस की स्थापना को 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए गए प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में पहुंचे थे.  इस दौरान शाह ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान असाधारण काम किया. इस दौरान उन्होंने कई आतंकी हमलों को भी विफल किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को अगले 5 साल के लिए और 25 साल के लिए लक्ष्यों के साथ एक रोडमैप तैयार करना चाहिए.

इस दौरान दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस की खूबियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पीसीआर को थाने के साथ जोड़ने से पीसीआर का रिस्पॉन्स टाइम 6 मिनिट से घट कर 4 मिनिट हो गया है. दिल्ली पुलिस ने अपने आप को हर जगह साबित किया है. दिल्ली पुलिस के 79 पुलिस कर्मियों ने अपनी जान न्योछावर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस एक नए डाक टिकट को जारी कर रही है. दिल्ली पुलिस 32 तरह की डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करवा रही है.

Advertisement

38 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन- अस्थाना

राकेश अस्थाना ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस के 38 कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रोमोशन दिया है. 40 साल से ज्यादा वर्ष के पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि HC रत्न लाल की स्मृति में पदक शुरू किया गया है. पुलिस विभाग में जल्द महिलाओं की भागीदारी एक चौथाई कर दी गई है. महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिले में डीसीपी, एसीपी और महिला SHO लगाए गए हैं. अस्थाना ने बताया कि आईएसीएमएस नाम से एक ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है. इससे शिकायतकर्ता को सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी और चोरी की ऑनलाइन FIR दर्ज हो सकेगी.

Advertisement
Advertisement