केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को तलब कर मामले की विस्तृत रपट मांगी है.
शाम को मंत्रालय के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के बीच इस मामले पर बातचीत हुई. मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. साथ ही कहा कि पुलिस तेज कार्रवाई करे और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
दिल्ली में फिर हुई दरिंदगी से एक बार फिर दिल्ली में रोष है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बच्ची का फिलहाल एम्स के आईसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. एम्स के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इससे पहले दयानंद अस्पताल में रेप की वारदात से गुस्साए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया से धक्का मुक्की की. वहां पहुंची किरण वालिया का भी लोगों ने जमकर विरोध किया. किरण वालिया को अस्पताल पहुंचने से पहले ही लौटना पड़ा. एके वालिया ने कहा है कि अगर पुलिस ने पैसे लेकर मामला रफा दफा करने को कहा है तो इसकी जांच होनी चाहिए.