scorecardresearch
 

गृह मंत्री राजनाथ ने कहा- आतंकवाद से लड़ने वाली देश की सबसे बड़ी फोर्स है NSG

एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन में माहिर देश की सबसे शानदार कमांडो एनएसजी ने हर साल 16 अक्टूबर को अपने स्थापना दिवस पर एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन का प्रदर्शन करता था. लेकिन, एनएसजी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार उसका प्रोग्राम इन हाउस होगा. इसमें डीजी एनएसजी और एनएसजी कमांडो रहेंगे. कोई मंत्री मौजूद नहीं रहेंगे. लेक्चर के बाद जवानों के लिए लंच रखा गया है.

Advertisement
X
16 अक्टूबर को होता है एनएसजी का स्थापना दिवस
16 अक्टूबर को होता है एनएसजी का स्थापना दिवस

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को आतंकवाद से निपटने की भारत की सबसे बड़ी फोर्स बताया है. उन्होंने ट्वीट कर एनएसजी को बधाई भी दी है. 16 अक्टूबर को एनएसजी का स्थापना दिवस है, लेकिन देश के वर्तमान हालात को देखते हुए एनएसजी इस बार ना तो अपना स्थापना दिवस मना रहा है और ना ही अपनी ऑपरेशनल चीजों का प्रदर्शन कर रहा है.

इन हाउस होगा इस साल का प्रोग्राम
एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन में माहिर देश की सबसे शानदार कमांडो एनएसजी ने हर साल 16 अक्टूबर को अपने स्थापना दिवस पर एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन का प्रदर्शन करता था. लेकिन, एनएसजी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार उसका प्रोग्राम इन हाउस होगा. इसमें डीजी एनएसजी और एनएसजी कमांडो रहेंगे. कोई मंत्री मौजूद नहीं रहेंगे. लेक्चर के बाद जवानों के लिए लंच रखा गया है.

Advertisement

पिछले साल हुआ था एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन का प्रदर्शन
पिछले साल एनएसजी ने मानेसर स्थित ऑपरेशन हेडक्वार्टर में एंटी हाईजैंकिग और एंटी-हॉस्टेज परिस्थिति से निपटने का कौशल दिखाया था. इस समारोह में आसपास के हजारों लोग मौजूद थे. समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू थे. एनएसजी के कमांडो ने दिखाया कि अगर आतंकवादी किसी अस्पताल पर हमला कर मरीजों को बंधक बना लेते हैं, तो कैसे इस मुश्किल परिस्थिति से निपटा जा सकता है.साथ ही अगर आतंकी किसी प्लेन को हाईजैक कर लेते हैं, तो कमांडो ऑपरेशन कैसे आंतिकियों को नेस्तनाबूत कर देते हैं.

K-9 ब्रिगेड का भी हुआ था प्रदर्शन
वीवीआईपी सुरक्षा में महारत ब्लैक कैट कमांडो ने मॉक-ड्रिल के जरिए दिखाया कि नक्सल प्रभावित इलाके में एक नेता पर मीडिया कर्मियों की आड़ में एक आतंकी के हमले से कैसे बचाया जाता है. इस मौके पर एनएसजी के ट्रेंड कुत्तों की K-9 ब्रिगेड ने दिखाया कि वे भी अपने कमांडो के साथ किसी भी तरह से कम नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement