राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले पर सियासत गरमाती जा रही है. AAP नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी पर लग रहे आरोपों से इनकार करते हुए दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
कुमार विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जंतर-मंतर पर रैली के दौरान AAP के मंच से लगातार अपील होती रही कि शख्स को पेड़ से उतारा जाए. उन्होंने सफाई दी कि हादसा होने के बाद AAP के कार्यकर्ताओं ने ही गजेंद्र सिंह को पेड़ से नीचे उतारा.
कुमार विश्वास ने कहा कि एक दिन पहले तक तो दिल्ली पुलिस यह कहती रही कि पेड़ पर चढ़ना हमारा काम नहीं है, पर अब पुलिस झूठे आरोप लगा रही है कि AAP के कार्यकर्ताओं ने बचाव करने के दौरान बाधा पहुंचाई थी. विश्वास ने कहा कि खुदकुशी के बाद भी रैली जारी रहनी चाहिए थी या नहीं, यह 'मीडिया का विमर्श' है.
AAP नेता संजय सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संसद में झूठे भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मसले पर बीजेपी केवल सियासत कर रही है.