scorecardresearch
 

गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को घोषित किया आतंकी

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कई आतंकी हमलों के मास्टर मांइड लश्कर-ए-तैयबा (LET) के ऑपरेटिव मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सुलेमान को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर दिया है. मंत्रालय ने बताया कि वह लंबे वक्त से आतंकी गतिविधियों शामिल है और इस वक्त पीओके में रह रहा है. 

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को कई आतंकी हमलों के मास्टर मांइड लश्कर-ए-तैयबा (LET) के ऑपरेटिव मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सुलेमान को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर दिया है. सरकार के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है. कासिम अभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में रह रहा है.

Advertisement

'कई आतंकी घटनाओं में रहा है शामिल'

सरकार के इस फैसले की बारे में जानकारी देते हुए अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया, 32 वर्षीय मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान को आतंकवादी घोषित कर दिया है., वह लंबे वक्त से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें कई लोगों की जान गई है. राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा.

'जम्मू के रियासी का रहने वाला है आतंकी'

देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से गुज्जर उर्फ ​​सलमान उर्फ ​​सुलेमान कई तरह की आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रहा है. वो पिछले दो सालों में ड्रोन से हथियार पहुंचाने, गोला बारूद की सप्लाई, आईईडी ब्लास्ट, नशीले पदार्थ पहुंचाने समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. वह जम्मू के रियासी का रहने वाला है जो लश्कर ए तैयबा में सक्रिय सदस्य है.

Advertisement

दश्हत फैलाने का किया है काम: MHA

उन्होंने बताया कि मोहम्मद कासिम कई टेरर मॉड्यूल में शामिल था. साथ ही उसने सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन इंक्रिप्टेड कम्युनिकेशन एप्लीकेशन के जरिए भी दहशत फैलाने का काम किया है. अधिसूचना में बताया गया है कि मोहम्मद कासिम आतंकवाद विरोधी कानून यूए(पी)ए के तहत आतंकवादी नामित होने वाला 57वां व्यक्ति है.

Live TV

Advertisement
Advertisement