दिल्ली में शुक्रवार को एक होंडा सिटी कार में आग लग गई, जिसमें 24 साल के बिजनेस मैन की मौत हो गई. मामला दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के इन्दर पुरी इलाके का है.
मृतक का नाम सारंग वत्स था और नारायण विहार इलाके में रहता था. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब सारंग शुक्रवार की सुबह अपने नारायण विहार स्थित घर से गुरद्वारे के लिए जा रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार की वजह से होंडा सिटी DL4CAB2153 नंबर की कार डिवाइडर के बीच लगे पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में आग लग गई. इस दौरान बिजनेसमैन कार से बाहर नहीं निकल सका, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित थ्री स्टार होटल 'वाटर फाल' का मालिक था और बिजनेस मैन था. दुर्घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को फोन कर दुर्घटना की सुचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के घरवालों को सुचना दी.
पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.