scorecardresearch
 

Delhi: पुलिस की नकली वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड के साथ हनीट्रैप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो महिलाओं की तलाश

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.

Advertisement
X
हनीट्रैप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
हनीट्रैप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के तीन सक्रिय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नीरज त्यागी उर्फ धीरू (42), आशीष माथुर (31) और दीपक उर्फ सजन (30) के रूप में हुई है. इनमें से दो आरोपी नीरज और दीपक पहले से बिंदापुर थाने में दर्ज एक हनी ट्रैप मामले में वांछित थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड और वर्दी का इस्तेमाल करके भोले-भाले लोगों को ठगा. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 दिसंबर को मुख्य कंझावला रोड पर जाल बिछाया और आरोपियों को एक कार से पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अपराध कबूल कर लिया. 

हैनीट्रैप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार 

अगस्त 2024 को बिंदापुर थाने में दर्ज हुए मामले में डॉक्टर को एक महिला ने फोन पर बातों में उलझाया. डॉक्टर को इलाज के बहाने महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां फर्जी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर 9 लाख रुपये वसूले थे. पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी. इस गैंग में शामिल दो महिलाएं फरार चल रही हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. 

Advertisement

डॉक्टर को फंसाकर वसूले थे 9 लाख रुपये 

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से तीन फर्जी दिल्ली पुलिस आईडी कार्ड, एक हेड कांस्टेबल रैंक की वर्दी, एक आई-20 कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

इस मामले पर क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेते. उन्हें होटल में या किसी कमरे में अकेले मिलने के लिए बुलाते. फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उगाही करते थे. महिलाओं का बातचीत का तरीका ऐसा होता था कि कोई भी शख्स इनकी बातों में फंस जाता.

Live TV

Advertisement
Advertisement