दिल्ली में एक बार फिर ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताजा मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाना इलाके का है. जिसमें 21 साल की भावना को इसलिए उसके परिवार वालों ने जलाकर मार डाला क्योंकि उसने दूसरे जाति के लड़के से प्यार करके शादी की थी. भावना ने राष्ट्रपति भवन में कार्यरत 24 वर्षीय अभिषेक से 12 नवंबर को शादी की और 15 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने लड़की के आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार किया है.
भावना परिवार के साथ द्वारका के भरत विहार में रहती थी और अभिषेक उत्तम नगर के हस्तसाल में. अभिषेक राष्ट्रपति भवन में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पोस्ट पर काम करता है. 12 नवंबर को दोनों शादी करके अभिषेक के घर पहुंचे. वहां भावना के घरवालों ने उनसे संपर्क किया. भावना के मां बाप यह कहकर उसे अपने साथ ले गए कि 16 नवंबर रविवार को रस्म अदायगी के साथ वो बेटी को विदा करेंगे. लेकिन 14 नवंबर को भावना ने अभिषेक को बताया कि घरवाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. 16 नवंबर को किसी का फोन आया की भावना को उसके परिवार वालों ने जलाकर मार दिया.
अभिषेक और उसके घरवालों को विश्वास नही हुआ. वे द्वारका थाने पहुंचे वहां सारी बात बताई. फिर मामला दर्ज हुआ और भावना के मां-बाप को उसी की बेटी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया.
अभिषेक का कहना है कि भावना को गला दबाकर मार दिया गया और सांप काटने से मौत का बहाना बनाकर राजस्थान के अलवर में ले जाकर डेड बॉडी को जला दिया. द्वारका कोर्ट ने भावना के मां-बाप को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.