दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में दो मासूम बच्चियां बलात्कार की शिकार हो गईं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के एक घर में चार साल की बच्ची को अकेली पाकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ 24 साल का हीरा लाल मजदूरी करता है. वह बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया. इसके बाद वह मासूम बच्ची को घर के बाहर छोड़कर वह भाग गया.’ उन्होंने बताया कि रेप की पुष्टि होने के बाद हीरा लाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसी ही एक अन्य घटना शुक्रवार देर रात पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में हुई. यहां एक अज्ञात व्यक्ति 12 साल की बच्ची को उसके घर से अगवा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने बताया कि रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची के बताए हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.